पाटन. विकासखंड पाटन के ग्राम चुनकट्टा में शुक्रवार को मंडाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा ने कहा मंडाई मिलन समारोह में हम अपने सुख और दुख को बांटते है। राज्य सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरूवा बारी के ऊपर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज गरुवा लोगो के ऊपर गरु हो गया है। लोग अब दूध की जगह दारू पी रहे है। जिसके कारण परिवार में कलह हो रही है। अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय ने कहा मंडई एवं मेला हमारी पुरातन संस्कृति की पहचान है। ऐसे आयोजन होने से मनोरंजनों के साथ ही आपसी सौहार्द भी बढ़ता है।स्वागत भाषण देते हुए सरपंच भूषण सोनवानी ने कहा कि हमारे गाँव मे चुना पत्थर के अलावा रोजगार की कई सम्भावनाये है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा जिस तरह से नवा छत्तीसगढ़ गढहा जा रहा है उसी तरह अब हमें नवा चुनकट्टा गड़ना है। रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंचसोन चिरैया पामगढ़ जांजगीर चाम्पा का कार्यक्रम रखा गया था।
मंडई एवं मेला हमारी पुरातन संस्कृति की पहचान है
मौके पर भागवत बंछोर,धनी यादव,राधेलाल सोनवानी, रीलचंद जोशी, सीमा राजपूत, अभय सोनवानी, विनीता ठाकुर, सीमा जैन, फूलकुमारी साव, राजू राजपूत, पवित कौशले, डालेश्वर सोनवानी,निर्मल साहू, यामन साहू, रमेश महिलवार,चंद्रशेखर सोनवानी, गोलू ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।