पाटन . जनपद पंचायत पाटन के सदस्य तुलसी (अंशु) रजक ने आयकर विभाग के छापे का विरोध करते हुए कहा कि 15 साल तक भाजपा सत्ता में रहा और कमीशन का खेल जमकर करती रही। प्रदेश में इस दौरान कई घोटाले भी हुए भ्रष्टाचार भी हुआ। राज्य सरकार भाजपा के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। राज्य सरकार के अधिकारियों व कांग्रेसी नेताओं और व्यापारियों के यहाँ की जा रही आईटी की रेड को लेकर विरोध जताते हुए श्री रजक ने कहा कि केन्द्र द्वारा बदले की भावना से यह कार्यवाही कर रही है। राज्य में कांग्रेस की लगातार चुनावी जीत और केंद्र सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध करने की वजह से राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र द्वारा आईटी के छापे राज्य में मारे जा रहे है । पूरी तरह से राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए कोशिश की जा रही है। तीन चौथाई बहुमत है लगातार हमे सफलता मिलती जा रही है । द्वेषवश कार्यवाही की जा रही है। रायपुर, दुर्ग,बिलासपुर, जगदलपुर में छापे पड़ रात में चारों तरफ गाड़ियां घूम रहे है। अंशु रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार अच्छी काम कर रही है। जो भाजपा को हजम नही हो रहा है। इस कारण राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयाश की जा रही है।