दुर्ग.स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने अपना 6 वां स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन का कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग कार्यालय में रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ गंभीर सिंह ठाकुर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला टीकाकरण अधिकारी दुर्ग डॉ सुदामा चन्द्राकर ने किया विशेष अतिथि के रूप में डॉ सीबीएस बंजारे उपस्थित रहे । सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य संयोजक, स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारी है जो कि 24×7 की तर्ज पर उप स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में अपनी सेवाएं देते है इनके द्वारा सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व राज्य के योजनाओ का सफल क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाता है और इस संवर्ग के कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं को निराकरण का प्रयास करने के लिए स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ सदैव कार्यरत रहता है ।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ चंद्रहास देशमुख ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष पंकज देशमुख ने किया इस अवसर पर स्वास्थ्य संयोजक संवर्ग के कर्मचारी दामिनी साहू,संजय रावणहत्थे,विकास चंद्रवंशी,एस घोष,गामेश साहू,नीलकमल साहू,अंजुनिशा वर्मा ,खेलेंद्र कुर्रे,नरेंद्र साहू,मिथलेश साहू आदि उपस्थित रहे।
ततपश्चात संघ के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय स्थित एनआरसी में कुपोषित बच्चों को फल का वितरण किया और उनके जल्दी सुपोषित होने की कामना की।