मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी नर्स बहनों को मानदेय देने का आग्रह किया
भिलाई-कल अंतराष्ट्रीय नर्सेस डे पर उत्सव मनाकर अनेक जनप्रतिनिधियों सरकारी अधिकारियों ने उत्साह पूर्वक नर्स बहनों को फूल भेंटकर उनका सम्मान किया उनकी तारीफ के कसीदे गढ़ने में प्रदेश के मुखिया हमारे बड़े भैया भूपेश बघेल जी आगे रहे।उनकी तारीफ में अनेक बातें कही।अनेक सत्तादल के पदाधिकारी भी पीछे नही रहे।मैं इन सभी से पूछना चाहता हूं कि क्या हकीकत में आप नर्सिंग स्टाफ का सम्मान करना चाहते है या सिर्फ ओपचारिकता निभाना चाहते है ।यदि आप दिल से नर्स बहनों का नर्सेस डे पर सम्मान करना चाहते है तो उनका सबसे निचले स्तर का मानदेय जो स्वास्थ्य विभाग ने सौ रुपये प्रतिदिन तय किया है उसे बढ़वाने भूपेश भैया से आग्रह करें उक्त बातें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दुर्ग जिला ग्रामीण अध्यक्ष सतीश पारख ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि मध्य्प्रदेश सरकार ने कॅरोना काल मे नर्स बहनों की सेवाओं को देखते 20 हजार मॉसिक मानदेय तय किया है जबकि प्रदेश सरकार ने बीएससी नर्सिंग 5000 एमएससी नर्सिंग 8000 ओर होम आइसोलेशन में नर्सेस सेवा मात्र नही मात्र 100 रुपिय निर्धारित किया है क्या यही हमारी नर्स बहनों का सम्मान है ।यदि आप हकीकत दिल से उनका व उनकी सेवाओं का सम्मान करते है या करना चाहते है तो सबसे पहले उनके मानदेय पर नजर डालें और उनका हक दिलाने मजबूत पहल करें खासकर कॉग्रेसी भाई इस ओर ध्यान दें क्योंकि 15 साल बाद सत्ता वापसी हुई है तो निश्चित ही मुख्यमंत्री महोदय आपकी बातों को महत्व देंगे और नर्स बहनों का मानदेय बढाकर नर्सेस day पर उनका वास्तविक सम्मान करेंगे।