रानितराई में शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल की शुरुवात किये जाने पर जनपद सदस्य रमन टिकरिहा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

पाटन। विकासखण्ड के ग्राम रानीतराई में शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुभारंभ किये जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनके ओएसडी आशीष वर्मा साथ ही साथ जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू का, समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी दक्षिण पाटन की तरफ से जनपद पंचायत पाटन के सभापति एवं कांग्रेस नेता रमन टिकरिहा ने बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार माना है, आपने इस संकट की घड़ी में इंग्लिश मीडियम स्कूल का आगाज कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।

सरकारी स्कूलों में बच्चों की लगातार घटती संख्या के साथ प्राइवेट और इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रति छात्रों के बढ़ते रुझान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने की घोषणा की , इस योजना से निश्चित ही बच्चों में अंग्रेजी में पढ़ाई के प्रति रूझान बड़ेगा और बच्चे भविष्य में आगे बड़कर अपना सही लक्ष्य निर्धारित कर सकेंगे।

श्री टिकरिहा ने कहा सरकारी स्कूल में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होने के दूरगामी परिणाम होंगे। शिक्षा में काफी परिवर्तन आएगा। वर्तमान समय में गरीब हो या फिर अमीर सभी अपने बच्चे को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। सरकारी स्कूल में यह व्यवस्था शुरू होने से गरीब बच्चों को फायदा होगा। क्योंकि यहां की फीस प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा कम रहेगी। बच्चों के विकास और भविष्य में होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *