धमधा। मंगलवार की रात 9:00 बजे गंडई रोड स्थित स्थानीय गार्डन के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई स्थानीय लोगों ने कार चालक को कार से बाहर निकाला गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई जानकारी के अनुसार रात 9:00 बजे बेलोनो कार क्रमांक सीजी 24 N 0359 हाई स्पीड से गंडई की ओर जा रही थी वही गार्डन के पास कार अनियंत्रित होकर बुरी तरह से पलट गई वही कार पलटने के बाद लोगों ने चालक को मुश्किल से बाहर निकाला नगर में चर्चा रही कि होम डिलीवरी के बाद दुर्घटनाओ का शुभारंभ हो गया जनहानि नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली