पाटन—कोरोना वायरस के लड़ाई में शिक्षा विभाग के ऐसे में शासन को सहयोग करने शिक्षा विभाग के लिपिक भी सामने आए है आज बीईओ टी आर जगदल्ले को आज शिक्षा विभाग के लिपिकों ने 10 हजार की राशि भेंट किया जिसे गाड़ा डीह के स्वास्थ्य केंद्र में उपयोग किया जावेगा ज्ञात हो कि इसके पूर्व शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने आपस मे राशी एकत्र कर कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक सहयोग कर चुके है इस तरह शिक्षा विभाग का काम शिक्षा देना है लेकिन आज शिक्षा विभाग एक जुट होकर जो जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर आर्थिक सहयोग का जो कदम उठाया है उसकी सभी प्रशंसा कर रहे है बीईओ श्री जगदल्ले को राशि प्रदान करते समय लिपिक संघ के संभागीय अध्यक्ष टिकेंद्र वर्मा,पाटन ब्लाक अध्यक्ष गोपेन्द्र चन्द्राकर,,मणी राम देवांगन, डी. आर. निर्मलकर एवं वरुण साहू उपस्थित थे