पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम पंचायत पतोरा एवं अक्षय पात्र के द्वारा ग्राम पतोरा में जरूरत मंद परिवार के विधवा, वृद्ध जन, दिव्यांग जन एवम कोविड – 19 पॉजिटिव मरीजो को घर घर जाकर गर्म और पोस्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सरपंच अंजीता साहू और उपसरपंच घनश्याम साहू की पहल पर बुजुर्गों और बच्चो को बिस्किट, चॉकलेट, काढ़ा घर – घर जाकर दिया जा रहा है। जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय का ने अक्षय पात्र द्वारा गांव में गर्म भोजन उपलब्ध कराने पर इस कोरोना काल में एक सराहनीय पहल करने पर आभार जताया । अक्षय पात्र के द्वारा पूर्व में भी सूखा राशन सामग्री दिया गया था और 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वेक्सीन लगाने जन जागरूकता अभियान चलाई जा रही हैं। गांव वाले भी इस कोविड -19 मे कर रहे जनप्रतिनिधियों के कार्यो और अपने बीच पाकर खुश हैं। जिसमे जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय, पंच तकेश ठाकुर , भोलू बंदे, पुरेन्द्र जांगड़े, गोपेश साहू, मनीराम साहू, किशोर देवांगन,सूरज ठाकुर, सुनील साहू, पूरन साहू, मितानिन बिंदु साहू, रोहिणी साहू, मधु साहू, ललिता साहू के द्वारा किया जा रहा है।