आंधी से अरसनारा में घरों के छप्पर उड़े, रोड पर गिरे पेड़,आधी बस्ती में रहा अंधेरा

पाटन। विकास खण्ड पाटन के ग्राम अरसनारा में दिन भर तेज धूप के बााद शुक्रवार की शाम को आई आंधी और ओले के साथ तेज बारिस से कई घरों का छप्पर उड़ गया। दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए। बिजली के तार टूट जाने से आधी बस्ती पूरी रात अंधेरे रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अरसनारा में शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश से चीचा मार्ग में एक पेड़ के उखड़ जाने से रास्ता बंद हो गया था। ग्रामीणों द्वारा पेड़ को काटकर रास्ता खोला गया तब आवागमन शुरू हुआ। पेड़ बिजली के तार के ऊपर गिरने के कारण बिजली के तार भी टूट गया। सरपंच हरिशंकर साहू द्वारा विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दिया गया। अंधेरे होने के कारण लाईन सुधार नही हो पाया जिसके कारण आधी बस्ती को पूरी रात अंधेरे में ही गुजारना पड़ा।

तेज हवा से जवाहर वर्मा एवं जयप्रकाश साहू के घर के टीना का छप्पर लकड़ी सहित उखड़ गया है। जवाहर वर्मा के घर तो रहने के लिये भी जगह नही बचा। सरपंच हरिशंकर साहू द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था ग्राम के शासकीय भवन में रहने हेतु पीड़ित परिवार को कहा गया है। इसके अलावा ग्राम के अन्य व्यक्तियों के मकानों को भी क्षति हुआ है।
गौठान का शेड उड़कर बस्ती में गिरा
ग्राम के गौठान में लावारिस पशुओं हेतु पशु सेड बनाया गया है। जिसमें लगा शेड सौ मीटर दूर बस्ती के गली में एक घर के छत में जा गिरा था। हालांकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी। वही गौठान में महिला समूह द्वारा बाड़ी में लगाये सभी की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। वर्मीशेड में खाद बनाने का काम भी महिला समूह द्वारा किया जा रहा है। उसके शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया है।सरपंच हरिशंकर साहू ने पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा सहयोग व क्षतिपूर्ति देने की मांग कीया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *