दुर्ग। आज का दिन पॉजिटिव के लिहाज से उम्मीद से भरा। इसी तरह से आप लोग सकारात्मक ऊर्जा से लोगों को संकल्पित करेंगे तो रिकवरी भी बढ़ेगी और दुर्ग जिले की कोरोना से रिकवरी की राह भी खुल जाएगी। जिले में आज 4760 लोगों की कोविड सैम्पल ली गई। जिसमें 443 नये कोरोना मरीजो की पहचान हुई। जबकि 1427 रिकवरी हुई। वही कोरोना से 7 लोगों की जान भी गई।