ग्राम पंचायत मुड़पार ने कोरोना पीड़ितों के घर राशन पहुँचाने का दायित्व अपने हाथों पर लिया


पाटन। अपने गाँव को कोविड के खतरे से बचाने के लिए ग्रामीणजन उपयोगी पहल कर रहे हैं। ग्राम पंचायत मुड़पार के जनप्रतिनिधियों ने ऐसी ही पहल की। इस गाँव के दर्जन भर से अधिक लोग कोविड पाजिटिव चिन्हांकित किये गए। सरपंच श्री किशन भारती एवं जनप्रतिनिधियों ने तय किया कि गाँव में संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकना है इसलिए किसी भी तरह से इन परिवारों को आइसोलेट किया जाए। इसके लिए आवश्यक था कि इन पाजिटिव मरीजों के परिवारों को घर पर ही सारी सुविधाएं मिल जाएं। घर पर सामग्री पहुँचाने का दायित्व सरपंच किशन भारती, पंच लोचन यादव, मिथिलेश यादव ने लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य अधिकारी श्री दीपांकर ने बताया कि राशन दुकान तक इन परिवारों के परिजनों को न आना पड़े, इसका दायित्व स्वयं पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने ले लिया। यह बहुत स्वागत योग्य पहल है। उन्होंने कहा कि इस गाँव में राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी अच्छी पहल हुई। श्री भारती ने कहा कि इस तरह से कोरोना के प्रति सजग रहकर हम पूरे गाँव में इसे फैलने से रोक सकते हैं। हम लोग थोड़ा समय निकालकर इस तरह का कार्य करें तो पीड़ित परिवारों की दिक्कत भी दूर होगी और गाँव को भी प्रदूषण से बचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *