परमेश्वर कुमार साहू
गरियाबंद। सुरभि क्लस्टर संगठन साकरा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति कविता यादव जो वर्तमान में एक सामाजिक कार्यकर्ता GMT(जेंडर मास्टर ट्रेनर) के रूप में कर्यरत हैं।उन्होंने कहा की वैक्सीन लगाने की लिए किसी की भी अफवाहों में न आये वैक्सीन जरूर लगवाये।क्योंकि वैक्सीन पर बहुत सारी अफवाएं फैलाई जा रही है ।
जो कि यह गलत है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमे जन्म से ही हमें कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगायें जाते हैं।
ठीक उसी प्रकार इस महामारी से लड़ने के लिए कोविड वैक्सीन लगाना अति आवश्यक है दोनों ( कोविशिल्ड व कोवैक्सिन) वैक्सीन लगने के बाद ही हम खुद को 70-80% सेफ रख सकते हैं।भले ही कुछ केसेस में देखा गया है कि कोई वैक्सीन लगवाने के बाद भी पॉजिटिव हो रहा है तो किसी की तबियत खराब हो रही है या किसी को कमजोरी फील हो रही हैं तो इनका कारण यही है कि किसी भी वैक्सीन लगने के बाद उसके कुछ साइड इफेक्ट होता है क्योंकि वह वैक्सीन हमारे इम्युनिटी पावर को बढ़ा रहा होता है।
अपनी बच्चियों के लिए पैरेंट्स को मैं यह बताना चाहूँगी की वो अपनी बच्चीयों को वैक्सीन लगाने से पहले एक बातें ध्यान देनी हैं ।
(1 )18 साल की बच्चियों को मासिक आने से 5 दिन पहले व मानसिक आने के 5 दिन बाद के बाद ही टीका लगवाएं क्योकि उस समय बच्चियों की इम्युनिटी पावर कम हो जाती है इसमें थोड़ा रिस्क हो सकता है यह बात मितानिनों के द्वारा व संजू गिलहरे मैम जो कि छुरा ब्लॉक SAVP ऑफिस में बीपीएम के प्रभार में हैं उनके द्वारा इस बात को जागरूकता लाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। यदि आपको वेक्सीन लगवाने के बाद अगर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो या आती हो तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।