पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम पंचायत ढौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार को देखते हुए उसके प्रभाव को कम करने गांव को सभी सार्वजनिक स्थानों, सभी घरों, गली मोहल्लों, चौक-चौराहों शासकीय भवनों, सार्वजिक मंच, धार्मिक स्थलों को सेनेट्राइज किया गया। सरपंच श्रीमती दुलारी यादव ने लोगो से निवेदन किया कि कोरोना संक्रमन से बचने सभी लोग शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन दो गज की दूरी, मास्क जरूर लगावें, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले, नियमित हाथों की सफाई करते रहने के साथ आसपास साफ सफाई रखने की अपील किया। मौके पर राजकुमार मिश्रा, सीमा ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।