भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ जो विगत 17 दिन पूर्व कोविड पाजिटिव आ गये थे । आज होमआइलोशन की अवधि पूर्ण करने के बाद काम पर लौटने पर उनका अभिवादन कर पुष्प वर्षा और गुलदस्ता देकर संगठन की ओर से स्वागत किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया इसमे प्रभारी चिकित्सक डा आदित्य शर्मा ,लैबटैक्नीशियन आलिया खातुन ,फार्मासिस्ट तृप्ति चंदाकर, ड्रेसर समीर रात्रे ,चतुर्थ श्रेणी के वेकंट राव ,जीवन दीप समिति के वाहन चालक खिलावन साहू,लैब सहायक भास्कर कोटराने और कोविड संविदा ए एन एम वंदना बारले, दीप्ति ठाकुर 2 मई को और कुछ लोग 8 मई को पाजिटिव आये थे। सभी होमआइलोशन पूरा करके पुनः डयूटी पर आ गये है । प्रदेश महामंत्री असलम ने बताया कि जीवन दीप समिति संविदा एएनएम और आर एस बी बाय योजनाओं मे कार्य करने वालो का ना तो अनुकंपा का प्रावधान है और ना ही बीमा राशि का प्रावधान है । एक निश्चित मानदेय पर मानवीय संवेदना के प्रति अपनी बेरोजगारी को दुर करने सेवा मे जुटे है। जिला स्तर से कोई भी बडा अधिकारी इनका मनोबल नहीं बढाते है। उल्टा अपनी खरी- खोटी सुनाने मे कोई कसर नहीं छोडते है। जिससे ये अत्यंत दुखी है इधर इन अधिकारियों व कर्मचारियों के पाजिटिव आने पर टेसिग प्रभावित हुआ था। जिस पर 5 आर एच ओ संविदा तीन माह के सैम्पल कार्य के लिए दिए थे। उनमे से 4 कर्मचारियों दो पूर्व पाजिटिव आ गये है । आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी संघ अपने अधिकारी और कर्मचारियों की पीडित मानवता की सेवा भावनाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने सम्मान करते हुए उनका स्वागत किया। और कलेक्टर से अस्पतालो ,केयर सेंटरों ओर सैम्पलिंग कार्य एव टेसिग कार्य की टीम मे नियमानुसार 15 दिवस लगातार कार्य उपरांत कोरोनटाईन दिया जाए । सम्मान करने पर संघ पदाधिकारीयो को डा आदित्त शर्मा ने मनोबल बढाऐ सम्मान करने पर धन्यवाद दिया इस मौके पर जिला महामंत्री एम पंडैया डा स्मृति पांडेय डा अर्चना पांडेय श्रमती ए दत्ता एल एच व्ही प्रज्ञा कुशवाहा एम एम वर्मा ,देवेन्द्र राजपूत, जे डी मानिकपुरी ,स्मृता बागडे ,हिमांशु ,मीरा वर्मा, नूतन सिंहा ,आर गजभिए, जे कौर विरदी , सरस्वती ठाकुर ,फरजाना सुल्ताना पी शर्मा ,सती गुप्ता ने अभिनंदन कर आवश्यक अवकाश मांग रखी है।