सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं भाजपा पार्टी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर की गई एस पी से शिकायत….भाजपा प्रतिनिधि मंडल में संग्राम सिंह राणा,अविनाश श्रीवास्तव एवम तेजपाल शर्मा पहुचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय

जगदलपुरभारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के निर्देश पर सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं भाजपा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जगदलपुर में भाजपा नगर मंडल महामंत्री संग्राम सिंह राणा ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव एवं जिला संयोजक आईटी सेल तेजपाल शर्मा के नेतृत्व में एस. पी बस्तर दीपक झा के समक्ष शिकायत दर्ज की गई। सोशल मीडिया व्हाट्सअप में रेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर के नाम से एक ग्रुप है, जिसमें मोबाइल नंबर 7000804944 योगेंद्र पांडे नाम का एक व्यक्ति जो अपने आप को अखबार का संवाददाता बता रहा है और जो कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी है, उसके द्वारा छत्तीसगढ़ शासन में रहे पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता केदार कश्यप को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपमानजनक गाली गलौज एवम अभद्र टिप्पणी भी की गई,उक्त व्हाट्सअप ग्रुप में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और जनता भी जुड़े हुए हैं, ऐसे में योगेंद्र पांडेय द्वारा खुले तौर पर इस प्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करना और केदार कश्यप को गाली देना अशोभनीय है ।उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है ।पूर्व मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र गालियां देना और भाजपा नेताओं को धमकाने एवं उन्हें भी व्यक्तिगत व जाति के आधार पर गंदी गंदी गालियां देना अपराध है। योगेंद्र पांडे द्वारा पूर्व मंत्री के खिलाफ इस प्रकार से दुष्प्रचार करना एवम उन्हें खुले तौर पर अभद्र गालियां देकर उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर केदार कश्यप व भाजपा पार्टी का अपमान किया है और भावनाओं को आहत किया है ।भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा उक्त व्यक्ति योगेंद्र पांडे के खिलाफ जल्द से जल्द अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जिसमें एस .पी .बस्तर दीपक झा ने कारवाई करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *