डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर की दुकानों ने आग लग गई, जिससे 15 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि आग लगने की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया, लेकिन मंदिर के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। रविवार दोपहर पहाड़ पर मां बम्लेश्वरी मंदिर की 15 दुकानें जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल उसे नियंत्रित करने का प्रयास जारी है। गर्मी होने के कारण पहाड़ी पर लगे सूखे पेड़ भी आग की चपेट में आ गए हैं। अभी तक नुकसान का भी आंकलन नहीं हो सका है।
इस आग की चपेट में आने से अस्थाई रूप से बनी 15 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं। पहाड़ी पर कई पेड़ भी आग की चपेट में आ गए हैं। दुकानदार और अन्य लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। सूचना मिलने पर सरकारी अमला भी मंदिर पहुंच गया था। कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण मंदिर और बाजार बंद है। ऐसे में अचानक रविवार शाम दुकानों से आग की लपटें उठने लगीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।