कॅरोना से मृत केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार तो प्रादेशिक कर्मचारियों के परिवारों को प्रदेश सरकार दे योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति
कॅरोना महामारी का शिकार हुवे अन्य मृतकों के परिवारों को भी मिले शासकीय नॉकरी व आर्थिक मदद..
भिलाई- कॅरोना महामारी ने प्रदेश के लाखों लोगों को अपनी चपेट में लिया है जिसमे हजारों की संख्या में केंद्र सरकार के कर्मचारी प्रदेश सरकार के कर्मचारी व अन्य आमजन भी काल के गाल में समा चुके है।परिवार के कमाऊ व्यक्ति के चले जाने से परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । ऐसे परिवार के सदस्यों को उनकी योग्यता के अनुसार केंद्र व राज्य सरकार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे। उक्त मांग प्रधानमंत्री सचिवालय नई दिल्ली व मुख्यमंत्री सचिवालय रायपुर को पत्र प्रेषित कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दुर्ग जिला ग्रामीण अध्यक्ष सतीश पारख ने की है। उन्होंने लॉक डाऊन के चलते व्यवसाय व काम बन्द हो जाने से मध्यम व निम्न वर्ग के परिवार जिनके सामने आर्थिक संकट आन खड़ा हो गया है ऐसे प्रत्येक परिवारों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर उनके राशन कार्ड के आधार पर प्रदेश सरकार से 10-10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग सतीश पारख ने की है ।उन्होंने प्रेषित पत्र में कॅरोना से मृत हुवे अन्य व्यक्तियों जो किसी शासकीय नॉकरी में नही भी रहे हों ऐसे परिवार के योग्य युवा को भी केंद्र व राज्य सरकार मिलकर शासकीय नियुक्ति के साथ साथ आर्थिक मदद भी देने का आग्रह सतीश पारख ने किया है।