रोज़गार सहायकों ने लिखा राज्य पंचायत सचिव को पत्र,बीमा कवर देने की मांग

पाटन। छग ग्राम रोज़गार सहायक संघ ने राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर प्रसन्ना को पत्र लिख कर रोजगार सहायकों को बीमा कवर देने की मांग कियॉ है।
प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सोनवानी एवं प्रदेश महासचिव भीखम साहू ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुवे बताया कि प्रदेश भर में ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्यों का क्रियान्वन करते है।यह कि रोजगार गारंटी योजना पूरे देश मे पंजीकृत मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोज़गार उपलब्ध कराने का सबसे बड़ा साधन है।कोविड 19 जैसे महामारी में भी पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा में छग में रोज़गार सहायकों ने रिकार्ड रोजगार दिवस सृजन कर लोगो को रोजगार दिया जिसकी सराहना माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं माननीय पंचायत मंत्री जी ने भी की।एवं रोज़गार सृजन व 100 दिवस रोजगार के उपलब्धि के लिए छग को प्रतिवर्ष पुरुस्कार भी प्राप्त होते रहा है।
चूंकि मनरेगा अधिनियम में रोजगार मुलक अधिकतम कार्य अप्रैल,मई, जून माह में ही होते है। वर्तमान समय मे कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तीव्र गति से प्रसार में है। वही मनरेगा के सभी कार्य समूह मुलक सामूहिक ही होते है जहां पर 50 से ज्यादा संख्या में मजदूर कार्य करते है। वही रोजगार सहायक ज्यादातर समय मजदूरों के बीच ही कार्य करते है।यह कि रोजगार सहायक बहुत कम मानदेय 5000-6000में अपनी सेवाएं देते आ रहे है।वही प्रदेश भर में कई रोजगार सहायक कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु को प्राप्त हो चुके है।किसी प्रकार की अनुकम्पा नियुक्ति व बीमा नहीं होने के कारण ऐसे परिवार की माली हालत आज ठीक नही है व उनके परिवार का भविष्य अंधकारमय है।

रोज़गार सहायकों का हो बीमा व अनुग्रह राशि मिले
रोज़गार सहायकों की कार्य की प्रकृति व वर्तमान में कोविड सेंटर,कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग,टीकाकरण आदि में लगाई जाने वाले काम को देखते हुवे रोज़गार सहायकों को कोरोना वारियर्स जैसे बीमा व पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि की मांग रोज़गार सहायक संघ ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *