पाटन। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में फेल एवं लापरवाही करने का आरोप लगाते हुुये प्रदेश भाजपा के आह्वान पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर 2 से 5 बजे तक अपने घरों के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा प्रदेश सरकार सोयी हुई है आज की स्थिति में जहां अस्पतालों में बेड नही है, वेंटिलेटर नही है, ऑक्सिजन की कमी है, रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही तो वहीं सरकार के पास न कोई गंभीरता है न कोई व्यवस्था न मानवता।