रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं की अनुमति दी है। इस संबंध में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव जीएल सांकला ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष /अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन होगी। अन्य समस्त परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। साथ ही समस्त परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं ऑनलाइन/ऑफलाइन सुविधानुसार ली जा सकती है।