धमधा— राम नवमी के पावन अवसर पर राम जानकी नैया पारा स्थित राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई इसमें विशेष रुप से मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले व्यवसायी अम्बरीष ताम्रकार ,श्रवण गुप्ता, प्रदीप ताम्रकार ,बिरझापुर वाले शर्मा महाराज जी आकाश मिश्रा उपस्थित थे पुजारी वैष्णव ने आरती संपन्न कराया आरती के समय कोरोना का विशेष ध्यान रखकर दूरियां बनाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया