परमेश्वर कुमार साहू
गरियाबंद। जनपद पंचायत छुरा मे पदस्थ दुर्गेश प्रसाद साहू (क्षेत्रीय समन्वयक )ने कहा की आज हमारे देश वैश्विक महामारी से देश दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है । अगर कोरोना को हराना है तो खुद जिम्मेदारी निभाए , सभी मिलकर अनुशासित हो जाए ।
वर्तमान समय अपने अन्दर आत्म अनुशासन का संस्कार लाने का समय है । यह समय संयम का समय है ! दरअसल छत्तीसगढ़ मे पहली बार लहर कमजोर पड़ने के बाद लापरवाही मास्क ना पहनना , सामाजिक दूरी का पालन न करना औऱ अन्य सुरक्षा औऱ सावधानियों की अनदेखी के कारण दुसरी लहर बेहद तेजी से फैल रहा है ।
श्री साहू ने कहा की महामारी को काबू करने के लिए टीकाकरण औऱ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना महत्वपूर्ण है व हमारे देश के युवाओ को आगे आकर अपने आस पास के क्षेत्र मे लोगों को प्रेरित करें ।
अगर किसी को कोरोना का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जाँच करावें । रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट कर लें । अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आति ही तो घबराए नहि सावधानी बरते। कोरोना की ईस जंग मे अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुवे टीका अवश्य लगवाए ।
हम सभी को कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन का पालन व सावधानी जरूरी है । साहू ने सभी क्षेत्र के आम जनता से निवेदन एवं आग्रह किया है की हम सब मास्क का नियमित उपयोग करें , 2गज की दूरी बनाकर रहें , भीड़ भाड़ वाले जगह मे न जावें , हेंड सेनेटाईजर का उपयोग करें , घर मे ही रहें , टीकाकरण अवश्य लगवाएं औऱ कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें ।उन्होंने कहा कि कोरोना की ईस लड़ाई मे लगे हमारे देश के कोरोना वारियर्स का सम्मान करता हु ।