कोरोना को फैलने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी :दुर्गेश साहू

परमेश्वर कुमार साहू

गरियाबंद। जनपद पंचायत छुरा मे पदस्थ दुर्गेश प्रसाद साहू (क्षेत्रीय समन्वयक )ने कहा की आज हमारे देश वैश्विक महामारी से देश दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है । अगर कोरोना को हराना है तो खुद जिम्मेदारी निभाए , सभी मिलकर अनुशासित हो जाए ।
वर्तमान समय अपने अन्दर आत्म अनुशासन का संस्कार लाने का समय है । यह समय संयम का समय है ! दरअसल छत्तीसगढ़ मे पहली बार लहर कमजोर पड़ने के बाद लापरवाही मास्क ना पहनना , सामाजिक दूरी का पालन न करना औऱ अन्य सुरक्षा औऱ सावधानियों की अनदेखी के कारण दुसरी लहर बेहद तेजी से फैल रहा है ।
श्री साहू ने कहा की महामारी को काबू करने के लिए टीकाकरण औऱ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना महत्वपूर्ण है व हमारे देश के युवाओ को आगे आकर अपने आस पास के क्षेत्र मे लोगों को प्रेरित करें ।
अगर किसी को कोरोना का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जाँच करावें । रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट कर लें । अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आति ही तो घबराए नहि सावधानी बरते। कोरोना की ईस जंग मे अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुवे टीका अवश्य लगवाए ।
हम सभी को कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन का पालन व सावधानी जरूरी है । साहू ने सभी क्षेत्र के आम जनता से निवेदन एवं आग्रह किया है की हम सब मास्क का नियमित उपयोग करें , 2गज की दूरी बनाकर रहें , भीड़ भाड़ वाले जगह मे न जावें , हेंड सेनेटाईजर का उपयोग करें , घर मे ही रहें , टीकाकरण अवश्य लगवाएं औऱ कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें ।उन्होंने कहा कि कोरोना की ईस लड़ाई मे लगे हमारे देश के कोरोना वारियर्स का सम्मान करता हु ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *