दुर्ग । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कुम्हारी नगरी निकाय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निकाय को एंबुलेंस एवं अन्य संसाधनों के 5 लाख रुपये स्वीकृत किए। कलेक्टर ने यहां भर्ती मरीजों के उपचार एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को तुरंत जिला मुख्यालय रिफर किया जाए, इसके लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था रखें। उन्होंने यहां वैक्सिनशन कार्य की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि अन्य निकायों की तुलना में कुम्हारी में वैक्सिनशन का कार्य थोड़ा धीमा है, इसे और तेज किए जाने की जरूरत है। उन्होंने व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों के चिन्हांकन के लिए व्यापक जांच अभियान चलाएं। आइसोलेशन के मरीजों के लिए दवा किट उपलब्ध कराएं। साथ ही उनकी नियमित काउंसलिंग होती रहे। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल में रिफर करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने पॉजिटिव मरीजों के घर के आगे पोस्टर की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। साथ ही प्राइमरी कॉन्टैक्ट की जांच के निर्देश भी दिए।