परमेश्वर कुमार साहू
गरियाबंद। कोरोना महामारी के दूसरे चरण अत्यंत गंभीर एवं भयावह है जिसके चलते शासन प्रशासन द्वारा लगातार गांव गांव में टीका लगवाने हेतु शिविरों का आयोजन कर रहा है जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर अध्यक्ष रूपेश साहू ने शिविर में पहुंचकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया एवं टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया उक्त अवसर पर श्री साहू ने बताया कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रशासन के निर्देश पर समस्त कोरोनावरियर्स आम जनता को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं एवं कोरोना के गाइडलाइन को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य भी अच्छे से कर रहे हैं साथ ही साथ श्री साहू ने आम जनता से अपील किया है कि कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं एवं घर में रहे सुरक्षित रहे शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तभी हम कोरोना की महामारी से बच सकते। उक्त अवसर पर करारोपण अधिकारी सीएल देवांगन स्वास्थ्य कार्यकर्ता बंटी शर्मा एवं उनके पूरे टीम पंचायत सचिव गणेश राम वर्मा मितानिन बहन आशाबाई पवन रेखा देवांगन अनीता मंडे भानु साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तुलसी टोण्डे एवं सहायिका ग्राम कोटवार देवलाल नागरची पंचायत चपरासी एतराम विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित है।