बेमेतरा- राहुल योगराज टिकरिहा ने कृषि से संबंधित कृषि केन्द्रों को खोलने के लिए जिला प्रशासन से किया आग्रह !
राहुल ने बताया की जिले में वतर्मान में बड़े रखबे में सब्जियां, फलों, धान के अलावा अन्य फसलें लगी हुई है, जिनमें बदलते मौसम ले कारण उनमें वायरस, किट व माहू की समस्याएं आ रही है। वहीं लॉकडाउन में कृषि केन्द्रो को भी बंद रखा गया है जिसके चलते किसानों को कीटनाशक दवाईयां व खाद नहीं मिल पा रहे।
जिसके चलते किसान चिंतित है, राहुल टिकरिहा ने किसानों की ओर से जिला प्रशासन से आग्रह किया कि थोड़े समय के लिए ही सही किन्तु कृषि केन्द्रों को खोलने के लिए रियायत दी जाएं जिससे अन्नदाताओं की चिंता दूर……