दुर्ग। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो के बीच आज राहत भरी खबर रही जहां आज संक्रमित मरीजो से अधिक रिकवर होने वाले मरीजो की रही। आज शाम जारी की गई बुलेटिन के अनुसार 4545 लोगों की सैम्पल जांच की गई जिसमें 1955 कोरोना संक्रमित नए मरीज की पहचान की गई। जबकि 3672 लोग कोरोना से ठीक हुए। चिंता की बात यही रही कि आज भी कोविड से मरने वालों की संख्या नही घटी आज 23 लोगों की जान चली गई।