कांकेर। विकासखण्ड कांकेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार को क्रेडा विभाग द्वारा ऊर्जा दक्ष स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है, जिसे ऊर्जा की बचत की जा रही है। उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में क्रेडा विभाग द्वारा अधिक ऊर्जा खपत करने वाले साधारण सिंलिंग पंखे को 27 नग बी.ई.ई. 5 स्टार रेटेड बीएलडीसी पंखें से परिवर्तत किया गया, 47 नग अत्यन्त पुराने एवं अधिक क्षमता के ट्यूब लाईट को बी.ई.ई. 5 स्टार रेटेड एलईडी ट्यूब लाईट से परिवर्तित किया गया है, साथ ही 23 नग अधिक ऊर्जा खपत करने वाले साधारण बल्ब को एलईडी बल्ब परिवर्तित किया गया एवं 05 नग एलईडी स्ट्रीट लाईट प्रदाय किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता एवं जिला प्रभारी गौरीशंकर राठौर ने बताया कि उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की छत में सीधे प्रकाश पड़ने के कारण स्वास्थ्य केन्द्र का तापमान अधिक होता था, क्रेडा विभाग द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र की छत में उष्मा रोधी पेन्टिंग कार्य कराया गया है जिससे स्वास्थ्य केन्द्र के तापमान में स्वतः गिरावट देखी जा सकती है।