पाटन.हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर अरसनारा में गैर संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 29 फ़रवरी 2020 तक आयोजन किया जा रहा । जिसके अन्तर्गत 24 फरवरी को स्वस्थ संगवारी दिवस मनाया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह,केंसर,और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में स्वास्थ्य कर्मचारी और ग्रामीण महिलाओ के साथ सुआ नृत्य के माध्यम लोगो को सन्देश दिया गया। कार्यक्रम को ग्रामीणों के द्वारा सराहा गया।इस कार्यक्रम में विणा साहू सीएचओ,जयश्री धुरन्धर ए एन एम ,रूखमणी यादव फूलेश्वरी मितानिन, गीता वर्मा समतेश्वरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीण जन प्रतिभागी रहे ।