पाटन.खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पाटन के आत्मानन्द चौक में 28 फरवरी को आयोजित किया गया है । जिसमे पुरुष वर्ग के लिये 20 किलोमीटर एव महिला वर्ग के लिये 10 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है । पुरुष वर्ग को आत्मानन्द चौक से दौड़ कर छाटा चौक पहुंच कर वहाँ से वापस पाटन आना होगा एवं महिला वर्ग को देवादा पहुंच कर वापसी करनी होगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5 हजार,द्वितीय ढाई हजार,तृतीय 15 सौ, चतुर्थ एक हजार ,पंचम 5 सौ के अलावा छटवे नम्बर से लेकर दसवे नम्बर तक सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत 250 रुपये प्रदान किया जावेगा उक्त जानकारी पोखन साहू ने दी है।