मैनपुर क्षेत्र ग्राम झरगांव तेतलपारा में विश्व शांति शनि शक्तिपीठ का भूमिपूजन सपंन्न, सात पाली के नागरिकों की उपस्थिति, बनेगा भव्य शनि मंदिर

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

जिला गरियाबंद के विकासखण्ड मैनपुर अन्तर्गत ग्राम झरगांव तेतलपारा में विश्व शांति सनी शक्तिपीठ में सात पाली के समस्त प्रमुख जनप्रतिनिधियों द्वारा मन्दिर स्थापना हेतु भूमिपूजन व आवश्यक बैठक चर्चा कर समिति का गठन किया गया इस विषय से कार्यक्रम में गांव के सरपंच उपसरपंच सहित सात पाली गांव के पुजारी शिरा गुनिया मौजूद रहे झर गांव तेतलपारा के मध्य स्थित तालाब के मेड़ में शनि महाराज जी का मंदिर स्थापना होने वाला है जिसका आज भूमि पूजन कार्य किया गया इसमें सभी बड़े बुजुर्ग व जनप्रतिनिधि गांव के प्रमुख मौजूद रहे पुजारी अशोक दास जी वैष्णव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनि महाराज जी सबको सुख समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देते हैं और यहां मंदिर बनने से अनेक श्रद्धालुओं भक्तों का मान बढ़ेगा भक्तजन भगवान शनि महाराज जी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकेंगे मानव जीवन मे शांति और सतभावना का संचार होगा
बताते चलें कि किसी विशेष कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभा का गठन किया गया सभी सदस्यों द्वारा मास्क पहनकर भूमिपूजन समिति गठन कार्य किया गया
सात पाली के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे बता दें कि समय और हालात के मद्देनजर बैठक चर्चा 40 मिनट तक रखा गया और इसमें सर्वसम्मति के साथ सचिव उप सचिव अध्यक्ष इन सब का चयन किया गया जोकि नाम इस प्रकार से है अध्यक्ष – श्री तुकाराम पाथर ( ग्राम पं. झरगांव ) , उपाध्यक्ष – श्री महेंद्र प्रताप सिंह ( पंच – झरगांव ) , पुजारी – अशोक दास वैष्णव, कोशाध्यक्ष – ललित पटेल ( जनपद सदस्य ) , सचिव श्री – अनूप पटेल ( प्रचार – प्रसार मंत्री ) , महामंत्री श्री – लक्ष्मण नागेश , संचालक श्री – अनंत राम नागेश , उप संचालक श्री – दुर्योधन पाथर , श्री – कपेंद्र यादव ( सचिव ) , धरम सिंह गैंता , कार्यकारिणी सदस्य – श्री – कुशल ध्रुव , श्री – दुर्गासिंह , श्री हेमनाथ यादव , श्री प्रेम ओंटी , ठाकुर राम सोरी , श्रीमती प्रमिला नागेश ( ग्राम पंचायत बुर्जाबहाल ) , श्री भीम यादव , श्री राजकुमार पार्टी , श्री उग्रेसन साहू , श्री भूतेश्वर साहू , श्री वेदनारायण ध्रुवा , श्री कुशल सिंह नेताम , श्री तोजन मांझी , श्री पतिराम यादव , श्री डोमार पटेल , श्री रघुराम पुजारी , श्री महेंद्र नागेश , श्री जीवन लाल पटेल , श्री डिंगर मांझी , श्री पदमन चक्रधारी , श्री गोवर्धन ध्रुवा , चरण सिंह मांझी , श्री वरुण सोरी , गंभीर राम पटेल , हवन पुजारी , शोभाराम , श्री मानसिंह कोटवार , लुदर पाथर , देवानंद पाथर , धनंजय नागेश , प्रूवीरचंद ध्रुवा , माधव यादव , पुस्तम नागेश , कंगाल यादव , लक्ष्मीकांत एवं समस्त ग्राम वासी झरगांव ।

बता दें कि इसके पहले विश्व शांति शनि शक्ति शिला स्थापना किया गया था और अब आदिवासी विकास खंड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम झरगांव तेतलपारा में विश्व शांति सनी शक्तिपीठ की भुमि पूजन व समिति गठन कार्यक्रम संपन्न किया गया इस दौरान सात पाली के प्रमुख जन मानस इक्कठे होकर शनिदेव जी महाराज जी की भूमि पूजन का कार्यक्रम को आध्यात्मिक ढंग से वेदों मंत्र उच्चारण के मध्य किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *