प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समाज प्रमुखों से चर्चा कर कोविड-19 से बचाव हेतु सहयोग की अपील किया

कांकेर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आज विभिन्न समाज के प्रमुखों तथा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलायें तथा कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए सभी लोंगो को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करें। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इस कार्य में आप सभी की भागीदारी भी आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न समाज के प्रमुखों से सीधी बातचीत भी किया एवं उनके सुझाव लिये।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिले में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 01 लाख 39 हजार 121 व्यक्तियों का टीकाकारण किया जा चुक है, जिसमें से 01 लाख 19 हजार 16 व्यक्तियों को प्रथम डोज और 20 हजार 105 व्यक्तियों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय कांकेर सहित सभी विकासखण्डों में कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमें वेंटीलेटर, आईसीयू, आॅक्सीजन बेड एवं सामान्य बेड की व्यवस्था किया गया है। कोविड अस्पताल कांकेर में 200 बेड, कोविड केयर सेंटर नरहरपुर, चारामा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल एवं पखांजूर में 50-50 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक डाॅ. प्रिंयका शुक्ला द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु कांकेर जिले में लक्ष्यित समूह का 67 प्रतिशत टीकाकरण होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी गई, साथ ही उनके द्वारा जिले में कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक दवाईयां एवं उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है। वर्तमान में जिले में 1045 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं, जिनमें से कोविड अस्पताल कांकेर में 96 मरीज, होम आईसोलेशन में 939 और 10 मरीजों द्वारा कांकेर जिले से बाहर अपना उपचार कराया जा रहा हैं।
बैठक में नगर पालिका कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, ,सुमेरसिंह नाग देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *