धमधा–धमधा से दुर्ग का व्यस्ततम मार्ग जहां हमेशा गाड़ियों की लाइन लगी रहती थी आज कोरोना को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है नगर भी पूरी तरह बंद है पुलिस प्रशासन की गाड़ियां गश्त कर रही है लॉकडाउन के बढ़ जाने की चर्चाएं भी चल रही है यह तो जिला प्रशासन के ऊपर निर्भर है बहरहाल जनता में भय व्याप्त है लगातार कोरोना महामारी से मौत से लोग सावधानी बरत रहे है ,,उसके बाद भी लापरवाह लोगो को पुलिस सबक सिखा रही है,,लेकिन समझने वाली बात भी यह है कि अपने जान को जोख़िम में डाल कर लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी,पुलिस विभाग प्रशासनिक अधिकारी ये भी कर्तव्य पालन कर रहे है,,इस विपदा के समय मे,,