फरार सब स्पेक्टर किशोर तिवारी को गिरफ्तार कर गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाते हुए फांसी की सजा दिलाने सौपा ज्ञापन

कांकेर। अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ एवं अन्दकुरी गंाड़ा समाज समन्वय समिति छ.ग. द्वारा महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ.ग. के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। अनुसूचित जाति वर्ग गांड़ा समाज के ग्राम लामकन्हार की 17 वर्षीय बालिका के साथ होली पर्व के दौरान दिनंाक 29/03/2021 को कांकेर के दो ब्यक्तियों एवं पुलिस विभाग के सब स्पेक्टर किशोर तिवारी के द्वारा पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया जिसका रिपोर्ट पीड़िता द्धारा पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में किया गया है जिसमें अभी तक केवल दो आरोपी मनोज सिंह ठाकुर एवं विकास हिरदानी पकड़े गये है और एक आरोपी सब स्पेक्टर किशोर तिवारी अभी तक फरार बताया जा रहा है यह सब पुलिस विभाग की मिली भगत प्रतीत होता है जो कि आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसी प्रकार पिछले दो साल पहले दल्ली राजहरा की लड़की बिन्देेश्वरी गंधर्व पिता स्व. परमेश्वर गंधर्व जो अपने मंा के साथ भिलाई में रह रही थी वहंा से किसी अज्ञात द्धारा अपहरण किया गया जिसका भी आज दिंनंाक तक पता नही चला है जिससे समाज में पुलिस विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।
अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ एवं अन्दकुरी गंाड़ा समाज समन्वय समिति छ.ग. मांग की गई है कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ इस तरह के अत्याचार लगातार हो रहा है एैसे लोगो को तत्काल गिरफ्तार करते हुए पिड़िता के साथ न्याय किया जावे, अन्यथा समाज मजबूरन उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से रतन टांडिया, राजू टांडिया, प्रदीप कुलदीप, बी.आर. नायक, अमृत लाल मौर्य, नरेश बिछिया, पप्पू मरकाम, राजेन्द्र बोरकर, भीखम शोरी, अनुसुईया सोनवानी, पन्ना लाल सोनवानी, रामनाथ कुलदीप, रामाधार दुग्गा, सोहन कुलदीप, मनीषा कुलदीप, मीना कुलदीप, सहदेव सोनवानी, प्रवीण नायक, बेलादास सागर, राजेश महानदिया आदि समाज के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *