? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। मैनपुर जिले में अब तक के सबसे कम उम्र के सरपंचों की सूची में सर्वप्रथम नाम आता है जिले के आदिवासी विकास खंड मैनपुर ग्राम पंचायत बिरीघाट के सरपंच कुमारी प्रेमशिला नागेश जो कि बहुत ही कम उम्र में ग्राम पंचायत के सरपंच का पदभार संभाली हुए हैं इसके अलावा पंचायत के हर कार्य में उनका सहयोग रहा है साथ ही पंचायत के ग्रामीण विकास एवम विस्तार कार्य में लगातार अपनी भूमिका प्रदान कर रहे हैं मौजूदा दौर में कोविड-19 के सरकारी गाईड लाइन का पालन करते हुए लोगों को प्रशासन के जारी दिशा निर्देशों से अवगत करा रहे हैं इसके साथ ही लोगों को रोजगार मुखी कार्यों के तहत मुख्यधारा से जुड़ने के लिए ग्राम पंचायत को विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है।
वहीं प्रेमशीला बताती हैं कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही हुआ था पढ़ाई के अलावा खेलों में बड़ी रुचि रखती हैं ग्राम बीरी घाट के सरपंच प्रेमशिला नागेश 12 वीं कक्षा पास की है इसके अलावा स्कूलों द्वारा संचालित स्काउट गाइड और खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना नाम रोशन कर चुकी है प्रेमशीला कहती हैं कि अब सरपंच पद पर रहकर गांव का नाम रौशन करूंगी।
रोजगारमूलक कार्यों को बढ़ावा देने की कोशिश
ग्राम पंचायत बिरीघाट के नवनिर्वाचित सरपंच प्रेमशिला नागेश पिता श्री आलम साय नागेश को अब तक का ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यों में लोगों ने संतुष्टि जाहिर की है वही आम सभा ग्राम सभा के बैठक में ग्रामीणों के लिए रोजगार मूलक कार्यों को बढ़ावा देने की बात समीक्षा की जाती है साथ ही अभी मौजूदा हालतों में रोजगार गारंटी के तहत गांव में विभिन्न जगहों पर हितग्राहियों के पात्रता अनुसार मेड बंधन का कार्य संचालित किया जा रहा है इस कार्य में लगभग 50 से 60 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है बता कर चले कि अलग-अलग खेप में स्थानीय को प्राथमिकता देते हुए टोला अनुसार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जिस गांव में मेड बांधन का कार्य शुरू होता है उन्ही पारा के मजदूरों को इसमें जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है इसके अलावा भी जो ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न कार्ययोजना ग्रामीण स्तर का रोजगार मूलक गतिविधि को बढ़ावा मिल रहा है इसके जरिये भी ग्राम पंचायत बिरीघाट के लोगों को लाभ मिल रहा है जैसे पुल निर्माण, रोजगार गारंटी के तहत सड़क निर्माण, मेड़ बंधन, इस तरह के अन्य कार्यक्रम को कुशलता से संचालित किया जा रहा है जिसके चलते लोगों को रोजगार उपलब्ध किया जा रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी जारी है विकास कार्य
दूसरी और गाँव में शिक्षा क्षेत्र में भी स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए पंचायत सभाकक्ष में सरपंच समय समय पर सभी पंच व सदस्य उपस्थित होकर बैठक में फैसला लेते हैं की पंचायत के सभी बच्चों को शिक्षा बराबर मिल सके सभी बच्चे स्कूल जाए हालांकि मौजूदा हालात में covid19 के चलते स्कूल बंद है आगामी आदेश तक सरकार का दिशानिर्देश का पालन करते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कोशिश जारी है।
महिला सशक्तिकरण का बना उदाहरण
भारत सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं योजनाएं चलाई जा रही हैं महिलाओं को आगे लाने के लिए आरक्षण दिया गया है महिलाओं के सम्मान अधिकार के लिए भारत सरकार हमेशा आगे आया है और लोगों को महिलाओं की महानता से अवगत कराया है
इस कार्य में गरियाबंद जिला के महिला एवं बाल विकास विभाग लगातार कार्यक्रमों को सुचारू रूप से जिले में संचालित कर रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण ग्राम पंचायत बिरीघाट में देखने को मिला जो कि मात्र 21 वर्ष की उम्र में महिला सरपंच का ख़िताब अपना नाम लेकर पंचायत भर में अपना नाम व कीर्तिमान स्थापित करने में कुमारी प्रेमशीला नागेश अब तक सफल रहे हैं।