छुरा नगर में 17 वर्षो से संचालित सेन्ट जॉनस इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल छुरा से दो छात्राओ कुमारी कामना सोनवानी पिता श्री चुन्नी लाल सोनवानी (पंक्तिया)और जसिका बंजारे पिता श्री गौकरण बंजारे (छुरा) का नवोदय में चयन हुआ है। ज्ञात हो कि दोनों नर्सरी से ही इसी विद्यालय में अद्ययनरत है और बचपन से ही मेधावी है।जसिका को इंडियन में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर गोल्ड मेडल और 1हज़ार रुपये से सम्मानित किया गया था वही कामना को बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर चुना गया था। विद्यालय से सभी गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है। उनके चयन पर वियालय प्रबंधक श्री शैजू जेकब , प्राचार्य श्रीमती बिन्दु जॉर्ज जेकब शिक्षक श्री लोवित रत्नाकर, घनश्याम सिन्हा, और श्रीमती प्रियंका जैन ने शुभकामना दी है, वही छत्राओ ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता और सभी शिक्षको को धन्यवाद दिया है।