पाटन। लगातार तीन दिनों बैंक बंद रहने के बाद आज सोमवार को बैंक खुलने से पहले ही बैंक, ग्राहक मित्र सेवा केंद्रों पर लोगो की लंबी कतारें लगी रही। 6 अप्रेल से 14 अप्रेल तक लॉकडाऊन होने वाली है। इस दौरान किराना दुकान, सब्जी मार्केट भी बंद रहेगी। जिसके कारण किराना दुकानों में भी दिन भर भीड़ लगी रही। बैंकों में भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
सोमवार को बैंक खुलने से पहले ही लेन देन करने लोग बैंकों में टूट पड़े। लोगो को कोरोना का ख़ौफ भी नही रहा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने शोसल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने की लगातार अपील की जा रही है। लेकिन लोगो की लापरवाही कही उनकी सेहत पर ही भारी न पढ़ जाए। बैंक में कतार लगाये लोगो ने शोसल डिस्टेंसिंग का तार-तार कर डाला। बैंकों के बाहर पाटन के अलावा सेलूद, रानितराई, अमलेश्वर, तर्रा, जामगांव(एम),जामगांव(आर), के बैंकों में भी काफी भीड़ देखने को मिला।