कांकेर – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के च्वाॅईस सेंटरों, पंजीकृत अस्पतालों और चिन्हांकित शासकीय स्कूलों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक 04 लाख 64 हजार 275 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। अंतागढ़ विकासखण्ड में 33 हजार 401, भानुप्रतापपुर में 52 हजार 894, चारामा में 66 हजार 28, दुर्गूकोंदल में 37 हजार 807, कांकेर में 64 हजार 296, कोयलीबेड़ा में 99 हजार 786, नरहरपुर में 69 हजार 276 और शहरी क्षेत्र में 40 हजार 787 परिवारों का पंजीयन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि ’’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’’ अंतर्गत च्वाॅईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 30 अप्रैल 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।