रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 5,818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,172 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,23,201 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 36,312 है। शनिवार को 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में 2287 नए मरीज,दुर्ग में 857,राजनांदगांव में 341,बिलासपुर 342,महासमुंद 303 मरीजों की पहचान हुई है।