पाटन। दुर्ग जिले में शहरी क्षेत्रों के साथ गावों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से हो रहा है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोके जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग और शासन द्वारा मास्क का उपयोग करने कहा जा रहा है। बगैर मास्क के घर से बाहर जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगाए जाने का आदेश भी जारी किया गया है। उसके बाद भी लोग बगैर मास्क के घूमते पाए जा रहे है।
अमलेश्वर पुलिस द्वारा शनिवार को ग्राम झीठ में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगो के ऊपर चालान की गई। साथ ही निवेदन भी किया गया कि कोरोना स संक्रमण को फैलने से रोके जाने मास्क का लगाए , भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, कोरोना टीकाकरण करवाने के साथ ही सर्दी बुखार आने पर तुरंत सेम्पल जांच कराने कहा गया।