अनुसूचित जाति ब्लाक पाटन उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण कौशल ने सांसद विजय बघेल समर्थक पर साधा निशाना

पाटन। विधानसभा क्षेत्र की राजनीति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समर्थक और सांसद विजय बघेल समर्थकों के बीच पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप चल रही है। विगत दिनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्वनी साहू ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के ऊपर सवाल उठाया था? जिसे कांग्रेसीयों द्वारा समसामयिक एवं जनहित में कहा जा रहा है। उसकी बौखलाहट उनके कार्यकर्ता के ऊपर दिखने की बात की जा रही है। ग्राम पतोरा के टीका राम देवांगन जो पिछले पांच साल में खुब लुट मचाया था तथा निर्माण कार्यों में बहुत फायदा उठाया था। और तो और जनप्रतिनिधि होकर ग्राम पतोरा को कलंकित किया फत्तेलाल साहू के सुने मकान में अकेली लड़की के साथ ग्रामवासियों ने सरेआम पकड़ा था और लोगों से तमाचा खाया था तथा पुलिस की हथकड़ी पहनकर कोर्ट में पेश हुआ था। उसे शर्म आनी चाहिए एवं ऐसी जलील हरकत हमेशा लोगों को याद रहेगा। ग्राम पतोरा में शरणार्थी बनकर आया था और लगभग एकड़ भर जमीन बेजा कब्जा किया है वो दुसरे के ऊपर ऊँगली उठाना बंद करे। लोग उसे ताला चाबी वाला बाबा भी कहते हैं।
रही बात बाबा वर्मा की जो पिछले पंचायती कार्यकाल में ठेकेदारी कर घटिया निर्माण कार्य कर खुब खीर खाया था। देऊरझाल में सीसी रोड एवं नाली निर्माण जो आज भी घोटाले का गवाही दे रहा है। ग्राम पतोरा में गिट्टी के जगह डस्ट मिट्टी डालकर कम सीमेंट में घटिया काम किया है तथा पानी तराई नहीं किया है उसका जीता जागता उदाहरण दीख रहा है। स्कूल आहता में कैसे कालम का राड कम कर लीपापोती किया है वह भी किसी से छुपा नहीं है घटिया निर्माण कर करोड़ों का चपत लगाने वाले बड़ी बड़ी बातें करना बंद करे और जांच के लिए तैयार रहें।

भूषण कौशल ने कहा कि अश्वनी साहू पिछले पंद्रह साल सरपंच रहते हुए विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक क्षेत्रों में काम किया है जो पिछले तैंतीस वर्षों से विभिन्न मंचों से राम कथा कह रहे हैं जिसके ऊपर सत्ता के मद में पूर्व संसदीय सचिव ने खूब साजिश रचा पर हर बार असफल रहे अश्वनी साहू को सरपंच पद से बर्खास्त करने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा था एवं स्वयं मिलने भी गये थे। चल अचल संपत्ति की जांच, इन्कम टैक्स की जांच, दस वर्षों के पंचायती कार्यकाल का जांच करवाया, पर हमेशा हार का सामना करना पड़ा है। अश्वनी साहू जब भी प्रश्न उठाते हैं विजय बघेल बौखला जाते हैं और सीढ़ी का सहारा लेकर अनर्गल बयान बाजी करवा कर अश्वनी साहू की छवि धूमिल करना चाहते हैं जो कभी सफल नहीं होगा आने वाला समय फिर सवाल पूछेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *