ग्राम पंचायत पतोरा की अनोखी पहल: स्कूल आने जाने वाले रास्ते और सरकारी भवनों में हिंदी अंग्रेजी वर्णमाला और गिनती

पाटन। विकासखण्ड पाटन के  ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच अंजीता गोपेश साहू द्वारा ग्राम विकास में नई पहल कर गाँव में स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वकच्छता के लिये नई पहल कर रही है।इसी के तहत अब स्कूल आने जाने वाले रास्ते और शासकीय भवनों की दीवारों पर हिंदी ,अंग्रेजी वर्णमाला और गिनती लिखवा रही है ताकि स्कूली बच्चे आते-जाते,खेलते कूदते ज्ञान अर्जित करते रहे। पतोरा के आश्रित ग्राम  देउरझाल के युवा पंच  पुरेन्द्र जांगड़े द्वारा सरकारी भवनों एवम घरो के सामने इस कोरोना काल के चलते जंहा स्कूल बंद है और पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत चलने वाले मोहल्ला क्लास भी अब बंद हो चुके है। जिस्से बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है। बच्चो में पढ़ाई निरंतरता बनाये रखने और बच्चो की बेसिक जानकारी को बनाए रखने के।लिये  सभी जगहों पर हिंदी वर्णमाला, गिनती , ए बी सी दिवालो पर लिखने की शुरुवात गांव में कराई गई। ग्राम पंचायत पतोरा की सरपंच अंजीता साहू का कहना है कि इस बार गांव में युवा जनप्रतिनिधि बने है और सभी के द्वारा ग्राम विकाश के लिए अलग अलग कार्य किये जा रहे है । पंच पुरेन्द्र जांगड़े ने पंच बनते ही बांध पार में पंचायत के सहयोग से स्ट्रीट लाइट लगाया था जिसकी चर्चा अभी भी होती है जो एक अलग तरह का कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *