रायपुर। आज 2,665 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 570 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। और 22 लोगो की कोराना संक्रमण से मौत हो गई। सबसे अधिक 988 मरीज दुर्ग में मिले राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,15,423 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 15,307 है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 988,राजनांदगांव- 178
बालोद- 55,बेमेतरा- 97
कवर्धा- 16,रायपुर- 689
धमतरी- 42,बलौदाबाजार 45
महासमुंद- 70,गरियाबंद- 20
बिलासपुर- 113,रायगढ़- 17
कोरबा- 50,जांजगीर- 25
मुंगेली- 6,सरगुजा-77
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 8
कोरिया- 39,सूरजपुर- 33
बलरामपुर- 1,जशपुर- 44
बस्तर- 12,कोंडागांव- 01
दंतेवाड़ा- 03,सुकमा- 4
कांकेर- 22,नारायणपुर- 2
बीजापुर- 6,अन्य राज्य-02