रवेंद्र दीक्षित……..
छुरा । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि छुरा नगर जनपद कार्यालय के समीप स्थित प्राथमिक लघु वनोपज मर्यादित आमझर के कार्यालय के एक कमरे में बड़ी मात्रा में शासन द्वारा प्रतिबंधित जर्दा पान मसाला को अवैध रूप से संग्रहित कर रखा गया है कि सूचना पर जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर , व संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं जिला गरियाबंद की खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज दिनांक 26.03.2021 को मुखबिर के बताये अनुसार छुरा नगर जनपद कार्यालय के समीप प्राथमिक लघु वनोपज मर्यादित कार्यालय में छापामार कार्यवाही की गई । जहां एक कमरे में कार्यालय का शासकीय सामान रखा हुआ तथा दूसरे कमरे में बोरियों में भरकर बड़ी मात्रा में रखे शासन द्वारा प्रतिबंधित जर्दा युक्त पानमसाला 43 बोरी सितार , 02 बोरी पान विराज तथा बिना लायसेंस के रखे 39 बोरी सादा विमल को अवैध रूप से रखे मिला । जिसकी बाजार में कीमत 7,00,000 (सात लाख)रूपये है , जिसे खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गवाहों के कब्जे से जप्त कर कार्यवाही दौरान पूछताछ पतासाजी पर कुल 84 बोरी पानमसाला योगेश कुमार सोनी निवासी भरूवामुड़ा का होना पाया गया । सप्ताह भर पहले गिरधर वाधवानी के नाम पर दो लाख का गुटखा जप्त किया गया आज सात लाख रुपये का गुटखा सेठ गिरधारी वाधवानी के नाम पर जप्ती प्रकरण बनाया गया ।जिसके विरुद्ध विधिवत् कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जा रहा है तथा वन विभाग के प्राथमिक लघु वनोपज मर्यादित आमझर कार्यालय के प्रबंधक के संबंध में पृथक से वन विभाग छुरा एवं वरिष्ठ कार्यालयों में जानकारी प्रेषित की गई है । उपरोक्त कार्यवाही में खाद्य विभाग गरियाबंद एवं पुलिस विभाग से थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य , प्र0आर0 राघवेन्द्र तोमर,आरक्षक माधव साह , नरेन्द्र साह , मोहित चुरेन्द्र , हरिहर,राजेन्द्र गायकवाड़ साहू ,देकेश्वर सोनी, ललित नेताम चूड़ामणि देवता,दीप्तनाथ प्रधान, रवि सिन्हा की सराहनीय भुमिका रही ।