जनरल प्रमोशन पर निजी स्कूलों की ना….सरकार को चैलेंज…विभाग करे कड़ी कार्यवाही-सतीश पारख

भिलाई–कॅरोना के बढ़ते मामलों को लेकर धारा 144 व राजनीतिक सामाजिक व अन्य कार्यक्रमो पर रोक लगा दी गई है ।विगत वर्ष भर से कॅरोना के मामलों के बढ़ते घटते मामलों के कारण इस सत्र में भी सरकार ने कक्षा 8 वीं तक व 9 वीं तथा 11 वीं तक जनरल प्रमोशन का आदेश दिया है ।जिस पर निजी शिक्षण संस्थाओं की भौहें तन गयी है और उन्होंने आदेश मानने से इंकार कर दिया ।उपरांत सरकार की और से वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता रविंद्र चौबे जी ने कहा है कि आदेश मानना ही पड़ेगा…शायद सरकार के इस कड़े रुख के बाद निजी स्कूलों की दादागिरी कम हो और आदेश का परिपालन हो..किन्तु सरकार के आदेश को धत्ता बताने का दम्भ भरने वाली संस्थाओं में इतनी ताकत कहाँ से आई जो उन्होंने सीधे तौर पर सरकार को चैलेंज कर दिया इस पर सरकार को कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिये की ये सरकार से बड़े नही …उक्त उदगार एक विज्ञप्ति जारी कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रिसाली निगम चुनाव प्रभारी सतीश पारख ने व्यक्त किये उन्होंने कहा की निजी संस्थानों के ये बोल निश्चित तौर पर आधिकारिक मिलीभगत की ओर इशारा करता है जिन्हें सरकार के आदेश की भी परवाह नही और वो मनमानी करने पर उतारू है ।सरकार को चाहिए की वो अपने अधिकारों का उपयोग करते हुवे उन्हें बताये की वो सरकार से ऊपर नही..।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *