पाटन। गुरुवार को ग्राम झीठ निवासी अरविंद ठाकुर और उसकी बहन कुंती ठाकुर की पाटन के ग्राम सिकोला में बठेना नर्सरी मोड़ के पास हाइवा द्वारा टक्कर मार देने से दोनों भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई थी। सड़क हादसे में दोनो की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर पूरा गांव का मौहाल गमगीन था। कल दोनो की अंतिम संस्कार किया गया।
ग्राम झीठ के युवा संगठन द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक मदद करने गाँव के व्हाट्सअप ग्रुप में अभियान चलाया जा रहा है। जनपद सदस्य अंशू रजक ने कहा कि परिवार के ऊपर जो वज्र पात हुआ है उसे दूर तो नही किया जा सकता। लेकिन गाँव के युवा साथियों द्वारा दुःख की इस घड़ी में परिवार को सम्बल प्रदान करने छोटा का प्रयास किया जा रहा है।