पाटन। शराब दुकान के पास कुछ देर पहले सड़क हादसा में बिनेश्वरी देवांगन पति अरुण कुमार देवांगन ग्राम फूल खर्रा जिला गरियाबंद निवासी सड़क हादसा में घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण देवांगन अपने परिवार के साथ मोटर सायकिल क्रमांक CG 04 LC 1390 से ग्राम सुपेला(भखारा) जा रहे थे। जो शराब दुकान पाटन के सामने की एक मोटर सायकिल सवार द्वारा अचानक शराब दुकान की तरफ गाड़ी मोड़ देने के कारण अरुण कुमार की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। हादसे में उनके पुत्री दूर छिटक गई। उसकी पत्नी को चोट आई है। राहगीरों के।द्वारा डायल 112 को फ़ोन किया गया। जिसके बाद पाटन थाना की मदद से सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र पाटन ले जाया गया।