पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम सिकोला में बठेना नर्सरी मोड़ के पास हाइवा द्वारा मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार देने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झीठ निवासी अरविंद ठाकुर पिता स्व. सेवक राम ठाकुर अपनी बहन श्रीमती कुंती ठाकुर को उनके ससुराल से पहिली होली त्योहार मनाने झीठ लेकर आ रहे थे। घर वापसी में ग्राम सिकोला के पास हाइवा द्वारा अपनी चपेट में ले लिया जिससे अरविंद का मौके पर ही मौत हो गया। कुंती ठाकुर को गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जनपद सदस्य अंशु रजक पाटन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया। एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग किया।