मानव कल्याण कारी है बाबा गुरु घासीदास जी के उपदेश .. डॉ पार्वती——भिलाई 3त्रिसंगम धाम में मनाया गया स्थापना दिवस


भिलाई 3—- उमदा पत्थरा जरवाय स्थित सतनाम भवन में 28वा स्थापना दिवस मनाया गया। गिरौदपुरी में पालो चढ़ने के बाद त्रिसंगम स्थित सतनाम भवन में पालो चढ़ाया जाता है।इसी क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन हुआ साथ ही समाजसेवी और जिन लोगों ने सतनाम भवन को बनाने में अपना योगदान दिया उन सबका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री गुरु रूद्र कुमार के प्रतिनिधि के रूप में विजय जैन सभापति चरोदा निगम उपस्थित रहे साथ ही संत केशकर डॉ पार्वती कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सतनामी समाज महिला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही । डॉ पार्वती ने कहा समाज को आगे ले जाने के लिए हमे एक दूसरे पर विश्वास करना पड़ेगा बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों को मानकर संपूर्ण मानवता का कल्याण होगा। वर्मा जी पार्षद लता डहरिया , टिकेश्वर वर्मा , इतवारी मधुकर संतोष बंजारे रानी वर्मा डी एल बंजारे जी नीरज धृतलहरे महेश्वर कुर्रे फूलकली मांडले जी और संत समाज ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम में पंथी नृत्य का आयोजन हुआ एवं गुरु परसादी का वितरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *