धमधा —-बुधवार को कोरोना को लेकर धमधा में प्रशासन सख्त दिखाई दिया एसडीएम बृजेश क्षत्रिय थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ शाम 7:00 बजे नगर भ्रमण कर मास्क लगाने भीड़ ना बढ़ाने 2 गज की दूरी बनाने की समझाइए दी बृजेश क्षत्रिय ने कहा कि अब प्रशासन का सख्त होने के साथ जन सहयोग भी अति आवश्यक हो गया है कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है हम अपना बचाओ स्वयं कर सकते हैं वैक्सीन लगवाने का आवाहन किया थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने कहा कि जनता को स्वयं होकर सहयोग करना चाहिए उसमें सब की भलाई है अन्यथा प्रशासन को कड़ा रुख अपनाने से नहीं रोका जा सकता जनता सहयोग करें हमारी अपील है नगर भ्रमण में नगर पंचायत पुलिस प्रशासन के कर्मचारी मौजूद थे वहीं वरिष्ठ नागरिक मुरली प्रसाद ताम्रकार डॉ अनिल सिंह बघेल सुरेंद्र सिंह राजपूत कल्याण सिंह चौहान कौशल ताम्रकार ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रशासन जो कार्य कर रहा है उसमें जन सहयोग आवश्यक हो गया है सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है तभी सफलता मिल सकती है