प्रत्येक किसानों के खातों में क्विंटल पीछे 20 से 25 रुपये की कटौती
बेमेतरा—-जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखकर बेमेतरा जिला में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जारी किए गए अंतिम बोनस राशि लगभग 8 करोड़ की विसंगति पर ध्यानाकर्षण पत्र लिखा है।
जिला पंचायत सभापति व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा राहुल योगराज टिकरिहा ने पत्र में लिखा है कि दिनाँक 21 मार्च को वर्ष 2019-20 के धान खरीदी के संदर्भ में लंबित बोनस को आपके द्वारा प्रदाय किया है। किंतु मैं आपको बेमेतरा जिला की दृष्टि से ध्यानाकर्षण कराना चाहता हूं कि जिले के अधिकांश किसानों को अंतिम बोनस की राशि कम प्रदान की गई है जिसके चलते किसान चिंतित है।
माननीय मुख्यमंत्री जी व कृषि मंत्री जी आपको ध्यानाकर्षण कराते हुए बताना चाहता हूं कि बेमेतरा जिला में कुल 1 लाख 11 हजार 69 पंजीकृत किसान है। जिनसे 5 लाख 26 हजार 315 मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जिन पर किसानों को अंतिम क़िस्त के रूप में तकरीबन 76 करोड़ का भुगतान किया जाना था। किंतु बेमेतरा जिला में 68 करोड़ 14 लाख का ही भुगतान प्राप्त हुआ है। अतः किसानों को लगभग 8 करोड़ की राशि कम प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री इस विसंगति पर ध्यान देते हुए किसानों को पूर्ण भुगतान करने की कृपा करें…..
बारदाने की पैसे में भी कटौती
राहुल ने बताया कि शासन ने बारदाने का मूल्य महज 15 रुपये रखा जिसे किसान 30 से 50 रुपये तक खरीद कर खरीदी केंद्रों तक पहुंचाने मजबूर थे।
किन्तु अब उसकी राशि भी 15 के बजाय महज 7 और 8 रुपये ही प्राप्त हो रही है। और कुछ समितियों में तो अब तक राशि जारी नहीं कि गयी है।
वर्सन
बेमेतरा जिला में किसान न्याय योजना के तहत जो राशि आई है उसमें 8 करोड़ रुपये कम आया है। बचे हुए राशि को भेजने के लिए मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री जी को ध्यानाकर्षण पत्र लिखकर अवगत कराया हूँ।